बदलता स्वरूप गोंडा। बीते 10 माह में रेलवे द्वारा रेल अधिनियम के विभिन्न मामलों के तहत 800 से अधिक लोगों का चालान किया गया है। जिस क्रम में आरपीएफ पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि स्टेशन पर समय समय पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर एवं नियमित चेकिंग में जनवरी से अक्तूबर माह तक विगत दस माह में रेलवे की विभिन्न धाराओं में आठ सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। जिसमें रेलवे की धारा 144 अवैध वेडिंग मे 400 लोगों को, धारा 147 लाईन क्रास में 378 लोगों को तथा धारा 159 अवैध पार्किंग में 51 लोगों सहित कई अन्य लोगों को भी अन्य धाराओं में चालान किया गया है।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर ने कहा कि रेलवे में अपराध रोकने के लिए आगे भी ऐसे ही अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal