बदलता स्वरूप अयोध्या। आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई द्वारा भिक्षा मांग कर संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। छात्र नेता नीलेश चतुर्वेदी ने कहा कि जिस प्रकार से देश की सभी संपत्तियों को मोदी जी एक व्यक्ति अडानी को देने का काम कर रहे हैं, जिस प्रकार से देश में रोजगार को समाप्त किया जा रहा है, सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है। चाहे वह एयरपोर्ट हो, रेलवे हो, बैंक हो या कोई भी सरकारी संस्था सभी को मोदी जी अडानी को दे रहे हैं। इसलिए देश की सभी संपत्ति समाप्त हो गई है, देश का विकास रुका हुआ है, देश के विकास हेतु आज हम लोग भिक्षा मांग कर यह पैसा प्रधानमंत्री को भेजेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेल प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव रितेश सिंह महानगर अध्यक्ष कुलभूषण साहू हरिशंकर तिवारी अखिलेश गौतम विशाल विजेंद्र छात्र मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal