बदलता स्वरूप बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि शासन द्वारा नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा औषधीय पौधों के सरंक्षण विकास एवं सतत् प्रबन्धन हेतु ‘‘सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम’’ बनाया गया है। स्कीम के अन्तर्गत सरकार द्वारा अनुदान की व्यवस्था भी की गई है जिसके अन्तर्गत 20 औषधीय पौध का रोपण करने पर रूपये 2500.00 का अनुदान दिया जायेगा।
उन्होनें बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को पहले स्वयं के व्यय से पौधों का रोपण करना होगा। जिसका विभागीय टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया जायेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक औषधीय खेती करने वालेे किसान, संस्था, एन.जी.ओ/एफ.पी.ओ. जिला उद्यान कार्यालय बहराइच में उपलब्ध प्रारूप पर विस्तृत कार्य योजना जिला उद्यान अधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित कर सकते हैं। योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला उद्यान कार्यालय अथवा प्रभारी राम कुमार वर्मा से सम्पर्क कर सकते हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal