बदलता स्वरूप गोंडा। स्थानीय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा के छात्र-छात्राओं द्वारा दीपावली पर्व से पूर्व जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय के बैच होल्डर बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने सभी से अपील की कि पर्यावरण को बचाना है, रोशनी से त्योहार को मनाना है। बच्चों ने सभी से तेज ध्वनि के पटाकों को बहिष्कार करने की अपील की व इस त्यौहार को खुशियों के साथ व मिठाईयां खिलाकर मनाने की अपील करते हुए लोगो को कैंडल बांटा। इस जागरूकता शिविर में विद्यालय की हेड गर्ल श्रेया पांडेय, स्पोर्ट्स कैप्टन सोनाली, एमरेल्ड हाउस कैप्टन सृष्टि तिवारी, सफायर हाउस की विदुषी श्रीवास्तव, प्रणय प्रजापति समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal