बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर टिकिया निवासी अजय कुमार सिंह ने अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की है। उनका आरोप है कि खलिहान और हरिजन आबादी की जमीन किसी व्यक्ति के नाम आवंटन नहीं हुई है। खाली पड़ी जमीन को जबरन हथियाने में जुटे हैं।पीड़ित का कहना है कि उसकी निजी भूमि गाटा संख्या 348 में दबंग सहन दरवाजा लगाना चाहते हैं। उक्त मामले की शिकायत आला अधिकारियों को लिखित दी गई है। परन्तु कार्यवाही कुछ नहीं हो रही हैं। आबादी गाटा संख्या 346 और खलिहान गाटा संख्या 347 में बाबूलाल पुत्र चिंगू सहित अन्य लोग पक्का निर्माण कर कब्जा करने की दिन रात कोशिश कर रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार के सह पर अवैध रूप से कब्जा हो रहा है। अजय कुमार सिंह का कहना है कि मेरे गाटा संख्या 348 को कब्जा कर लेना चाहते हैं, मेरे नम्बर से खलिहान की गाटा जुड़ा हुआ है।लिखित शिकायत एसडीएम तरबगंज को दिया गया है। उक्त मामले को एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए एसएचओ को आदेशित किया है कि सरकारी जमीन पर किसी प्रकार कब्जा न हो और खलिहान में अवैध रूप से कब्जा को तत्काल रोकें जाएं।परन्तु पुलिस महकमें ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिससे दबंग दिन रात पक्का निर्माण कार्य करा रहे हैं। हल्का लेखपाल ने दूरभाष पर बात करने पर बताया कि हरिजन आबादी की जमीन हैं। किसी व्यक्ति की निर्माण करने का कोई राइट नही है।निर्माण कार्य रोकवा दिया गया है।इतना सब के बौजूद दबंग निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
