बदलता स्वरूप श्रावस्ती। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी श्रावस्ती शाखा के तत्वावधान में श्री राधेलाल हरिनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से निरूशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी/अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। रेडक्रॉस अध्यक्षा ने सभी वृद्धजनों को मिष्ठान्न वितरित कर उन्हें धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष ने कहा कि जनपद के वृद्धाश्रम में बुजुर्गजनों को उनके स्थान पर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले माह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था इस माह मौसम अनुकूल होने पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सभी बुजुर्गों को दवा और चश्मा तुरंत प्रदान किया जा रहा है तथा जिनके आंखों में मोतियाबिंद पाया जायेगा उनका निरूशुल्क आपरेशन भी कराया जायेगा।
इस अवसर पर सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी/अध्यक्ष के निर्देश हैं कि वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे इसी क्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के अनुरोध पर श्री राधेलाल हरिनारायण चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मोबाइल नेत्र परीक्षण सेवा के माध्यम से आश्रम परिसर में ही कैंप आयोजित किया गया है जिसके माध्यम से 107 वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण किया गया है सभी को आवश्यकतानुसार दवा व चश्मा वितरित किया गया है तथा 49 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु चिन्हित किया गया है जिनका आपरेशन शीघ्र ही करवा दिया जायेगा। इस अवसर पर नेत्र परीक्षक सोमनाथ शुक्ला शिविर संचालक अरविंद मिश्र वृद्वाश्रम व्यवस्थापक संदीप यादव समेत रेडक्रॉस के पदाधिकारी व वृद्धजन मौजूद रहे।
