बदलता स्वरूप बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में 15वें वित्त आयोग अनटाइड ग्रांट एवं 02 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाप शुल्क की उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष नगर नगर पालिका परिषद बहराइच एवं नानपारा तथा नगर पंचायत रिसिया, जरवल व कैसरगंज हेतु सड़क सुधार एवं जल निकासी, चौराहों के सौन्द्रर्यीकरण, प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प, प्रकाश व्यवस्था तथा निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु 101 कार्यों हेतु रू. 06 करोड़ 74 लाख 42 हज़ार 337 की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला स्तरीय समिति की बैठक में डीएम मोनिका रानी ने नगर पालिका परिषद बहराइच के 43 कार्यों हेतु रू. 02 करोड़ 96 लाख 04 हज़ार 794 व नगर पालिका परिषद नानपारा के 23 कार्यों हेतु रू. 01 करोड़ 42 लाख 63 हज़ार 773, नगर पंचायत रिसिया के 11 कार्यों हेतु रू 56 लाख 80 हज़ार 557, नगर पंचायत जरवल के के 11 कार्यों हेतु रू 97 लाख 21 हज़ार 672 तथा नगर पंचायत कैसरगंज के 13 कार्यों हेतु रू 81 लाख 71 हज़ार 541 की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सड़क सुधार एवं जल निकासी, चौराहों के सौन्दर्यीकरण, विद्यालय भवनों केे कायाकल्प तथा प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ निराश्रित गोवंशों के संरक्षण हेतु गौआश्रय स्थलों का निर्माण कर स्वच्छन्द विचरण करने वाले गोवंशों को संरक्षित किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि जहां पर स्थायी गोआश्रय स्थल की व्यवस्था न हो वहां पर अस्थायी रूप से गोआश्रय स्थल बनाकर गोवंशों का संरक्षित किया जाय। नगर निकायों को यह भी निर्देश दिया गया शरद ऋतु के दृष्टिगत गोआश्रय स्थलों में माकूल बन्दोबस्त कराये जायें। कायाकल्प मिशन की समीक्षा के दौरान बैठक के दौरान डीएम ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेयजल, बालक-बालिका शौचालय एवं मूत्रालय, शौचालयों में पानी एवं टाइलीकरण, दिव्यांग शौचालय, मल्टीपल हैण्डवाशिंग, कक्ष-कक्षों में टाइलीकरण, श्याम पट, रसोईघर, भवन का रंग-रोगन, विद्युत संयोजन, समुचित वायरिंग एवं उपकरण, फर्नीचर एवं डैस्क, सबमर्सिबिल/सप्लाई वाटर एवं बाउण्ड्रीवाल इत्यादि सभी इण्डीकेटर्स को पूर्ण कराया जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) संजय कुमार, ईओ बहराइच प्रमिता सिंह, कैसरगंज के शिवम द्विवेदी, नानपारा के रंग बहादुर सिंह, जरवल की खुशबू यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal