25 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक व्यापारी से 25 लाख की रंगदारी मांगने के आरोपी अभियुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व रंगदारी मागने वाले मोबाइल फोन मय सीम बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने वादी अजय अग्रवाल से 25 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।