बदलता स्वरूप गोंडा। थाना मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत 10 नवंबर 2023 को फर्जी तरीके से जमीन बैनामा कराने के 03 अभियुक्तगण 01. विजय प्रकाश 02. सतीश चन्द्र व 03. रवि वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्तगण ने वादी अनवारूल हक के सास के नाम दर्ज जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा कराने की नियत से फर्जी आधार कार्ड तैयार कर बिक्री करने के लिए तहसील मनकापुर आये 03 आरोपी अभियुक्तो को वादी ने अपने सहयोगीयों की मदद से पकड़ लिया । जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal