बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम की नगरी में सभी मंदिरों में मनाई गई अन्नकूट महोत्सव। ये भगवान राम के अयोध्या वापस आगमन पे सभी अयोध्या वासियों ने 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया वही परंपरा अभी तक चली आ रही है जो अयोध्या के वासी हैं वह आज के दिन 56 प्रकार का व्यंजन तैयार कर अपने प्रभु के चरणों में समर्पित करते हैं। आज श्रृंगार भवन मंदिर के महंत बृजमंगल शरण शुक्ला के यहाँ भी इसी प्रकार से तैयारी की गई उसके बाद बड़े ही उत्साह के साथ अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में तमाम साधु संतों के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया जिसमें येलो जोन प्रभारी एस आई प्रदीप सिंह चौधरी, जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव एल आई यू के संतोष कुमार, अभिषेक यादव, रामविलास व ओमप्रकाश सैनी शामिल रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal