बदलता स्वरूप अयोध्या। छात्र छात्राओं के द्वारा स्कूल स्तर पर जो भी प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया जाता है उनका मानसिक विकास तेज होता है, उक्त बाते सी0बी0एस0 इण्टर कालेज मया बाजार अयोध्या के प्रधानाचार्य जे0पी0 सिंह ने कहा। श्री सिंह द्वारा बच्चो द्वारा विद्यालय में कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता, दीपोत्सव एवं दिपावली संप्रेम भेंट पर आयोजित कार्यक्रम में कही। इस रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चो में कलात्मक विकास होता है। रंगोली प्रतियोगिता में उनमें रंगो के माध्यम से चित्रात्मकता के विकास के साथ विभिन्न क्रियात्मकता का ढंग होता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जे0पी0 सिंह अध्यापक एवं अध्यापिकाए अखिलेश मौर्य जीव विज्ञान प्रवक्ता, के.एम.पाण्डेय, दिनेश, हरिकृष्ण उपाध्याय, निखिल, राहुल, रश्मि यादव, राज लक्ष्मी सिंह, लाजो, ज्योति विश्वकर्मा, शालू मौर्या, रुबी मौर्या, आकांक्षा दूबे, आंचल यादव, प्रिया वर्मा व छात्र एवं छात्राएं पार्वती गोंड, नेहा, खुशी यादव, रिया सिंह, निष्ठा सिंह, गीत यादव, मुस्कान, कुनाल, प्रिया, अन्जू , शुभम् , राजू , मौसमी, अंशिका आदि मौजूद रहे।
