बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम की पावन नगरी में दीपावली के दूसरे दिन घूमने आई वृद्ध महिला राजरानी पति राम स्वरूप और उनका पुत्र विमलेश दुबग्गा फरीदपुर लखनऊ के निवासी हैं जो अपने परिवार से बिछड़ गई थी जिससे परिवार वालों को वृद्ध महिला को ढूंढने में काफी परेशानी हुई जो घाट पर भटक रही थी। जिनको परेशान देखकर ड्यूटी पर गस्त कर रहे जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव ने पूछताछ किया तो उसने बताया कि हम घूमने आए थे और हम अपने परिवार से विछड़ गए हैं, जल पुलिस के कठिन परिश्रम से उनके परिवार को ढूंढ कर उनके सुपुर्द किया गया। जिनके कार्य को देखकर उनके परिवार के लोगों ने जल पुलिस की बहुत सराहना की व आभार प्रकट किया। आए दिन जल पुलिस के द्वारा ऐसे ही सराहनीय कार्य करने की प्रेरणा औरों को मिलती रहती है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal