चर्चा में एसपी अंकित मित्तल, जब लोग अपने घरों में दिवाली मना रहे थे उस समय एसपी गरीबों, मजलूमों, बच्चों के संग खुशियां बांट रहे थे
बदलता स्वरूप गोंडा। शहर में चर्चा का विषय बने एसपी अंकित मित्तल क्योंकि दीपावली के शुभ अवसर पर उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों व बच्चों को उपहार, मिठाई आदि देकर खुशियां बांटी, उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं इस अवसर पर शहर क्षेत्र में भ्रमण कर सड़क किनारे जुग्गी व झोपड़ी में रह रहे संसाधन विहीन परिवारों, बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को मिठाई खिलाकर तथा उन्हें भेंट कर एसपी ने दीपावली की शुभकामनाएं देकर मिसाल कायम की। यही नहीं एसपी ने अपने मातहतों में भी उपहार देकर दिवाली मनाई, भ्रमण के दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड व पीआरडी जवानों को मिठाई खिलाकर व भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा उनके साथ खुशियां बांटी। यह पल पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा मार्मिक रहा उन्होंने अपने मुखिया के इस भावुकता को देखकर अपने को रोक नहीं पाए और उनकी आंखों से खुशियों का आंसू भी छलक उठा। इसी तरह जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में भी पुलिस कर्मियों द्वारा गांव में जाकर संसाधन विहीन परिवारों, बच्चों व बुजुर्गों को मिट्टी के दिए, मोमबत्ती, मिठाई, फल व अन्य उपहार भेंट कर खुशियां बांटी गई। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और बोले थैंक्यू पुलिस अंकल।

