सकारात्मक प्रवृत्ति का व्यक्ति अच्छा तलासता है-अनामिका बहन

बदलता स्वरूप गोंडा। परसपुर नगर पंचायत में नवयुवक मां लक्ष्मी पूजन सामित के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान परसपुर सेवा केन्द्र की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनामिका बहन बतौर मुख्य अतिथि मां लक्ष्मी जी के नेत्र की पट्टी को खोल कर उद्घाटन किया। जहां राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनामिका दीदी ने अपने आशीर्वचन में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने समस्त धार्मिक कार्यक्रमों के मुख्य उद्देश्यों को जानकर तीज त्यौहारों का लाभ उठाना चाहिए, महज चित्र पूजने से आप लाभान्वित हो ऐसा नहीं है, जब-तक आप उस चित्र के चरित्र को अपने जीवन में नहीं भरेंगे। तत्पश्चात उपस्थित लोगों को आत्म ज्योति जगानें एवं अपने आप को आत्म स्वरूप में स्थित होकर समाज के कल्याण के लिए शुभ भावना, शुभ कामना का संकल्प देकर कैंडिल लाइटिंग एवं बैलून में शुभ संकल्पों का वायब्रेशन भर कर सभी को शपथ लेने के लिए प्रेरित किया। मानव मात्र सदा सकारात्मक सोंच से जीवन जीने की कला अपनाएं, इस बात पर लोगों का ध्यान आकर्षित करवाते हुए कहा कि अगर हमारी नकारात्मक प्रवृत्ति है अर्थात सोंचने का तरीका है, तो चाहे हमारे सामने कितना भी अच्छा क्यों ना हो रहा हो लेकिन हम उसमें भी बुराई खोज ही निकालेंगे। जबकि सकारात्मक प्रवृत्ति का व्यक्ति हर हाल में अच्छा तलासने की ही कोशिश करता है। बस यही एक सोंचने का तरीका -हमारे सुख -दुःख का कारण बन जाता है, जो फिर हमारे जीवन को सदा प्रभावित करता रहता है। अतः यदि हम अपने जीवन में सुख शांति समृद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें अपने विचारों में सकारात्मकता लाने की जरूरत है, तभी हम सुख, शांति, खुशी, आनंद, प्रेम और शक्ति इत्यादि सब कुछ प्राप्त कर सकेंगे। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ही यही होता है कि हमारे जीवन में सकारात्मक सोच बनें, सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बहे, मनोबल और आत्मबल ऊंचा उठे; जिंदगी में उत्साह भरा रहे। उक्त अवसर पर समित के कोषाध्यक्ष सभासद जगदीश सोनी, अध्यक्ष नन्दकुमार पाण्डेय, करनैलगंज से सरदार जोगिंदर सिंह ज्ञानी, भ्राता रामनिहाल सोनी, अवधेश कुमार कौशल, मुख्य यजमान राकेश सोनी, ओंकार नाथ कौशल, मुन्ना जायसवाल, मास्टर तिलक राम वर्मा, मास्टर रामेन्द्र नारायण सिंह, भ्राता अनूप सिंह, दादा ज्ञान चंद चौधरी, अन्शू सोनी, पत्रकार राजकुमार सोनी, पत्रकार राजन कुशवाहा, पत्रकार राजकुमार मिश्रा, राम-लखन यज्ञ सैनी, सुरेश कौशल आदि सहित सैकड़ों धर्म अनुरागी भाई बहिनें उपस्थित रहे।