बदलता स्वरूप गोंडा। ददुआ बाजार स्थित सोनार गली में जय मां लक्ष्मी पूजा युवा मंच द्वारा मां लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम भक्त शामिल हुए। उसके बाद मूर्ति विसर्जन जुलूस निकाला गया जो सोनार गली से निकलकर अग्रसेन चौराहा, साहब गंज, नूरामल मंदिर होते हुए बड़गांव स्थित पूज्य झूले लाल चौराहे से वापसी होकर ओवर ब्रिज होकर खैरा भवानी के पोखरा में मां की मूर्ति का विसर्जन किया गया। मां के जूलूस में भक्त खूब झूमे। मूर्ति विसर्जन के दौरान कमेटी के अध्यक्ष अमन वर्मा, महामंत्री अजय कसौधन, कोषाध्यक्ष अमन कसोधन, शिवम गुप्ता, प्रखंर तिवारी, सुनील कसौधन, गौरव गुप्ता, विवेक कसौधन, सनी कसौधन, देवेंद्र कसौधन, कृष्ण कुमार पटवा, अमित मोदनवाल, राहुल जायसवाल, सौरभ कसौधन, राजन कसौधन, शुभम कसौधन, अभिषेक चैनानी, सुधीर कसौधन, राधेश्याम गुप्ता, दिलीप गुप्ता, प्रतिष्ठा वर्मा, साक्षी कसौधन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal