विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए निर्देश

गोण्डा में आयोजित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

गोण्डा। जिले में विभिन्न विभागीय योजनाओं के संतृप्तीकरण व आउटरिच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि माह नवंबर के तीसरे सप्ताह से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2024 के मध्य जनपद में आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सरकार के विभिन्न विकासपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों के संतृप्तिकरण, प्रचार प्रसार एवं जागरूकता का कार्य किया जाना है।जिलाधिकारी में बताया कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है। इसी क्रम में यह विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से ये एक महत्वपूर्ण पहल है। हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद में मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिह्नित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाए। इस अभियान के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए. प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपलोड की जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के हर पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा एवं योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों के जीवन स्तर में किस तरह से सुधार आया है उनकी जुबानी भी सुनी जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में उक्त अवधि के दौरान व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संबंधित विभाग अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर प्रभावी कार्यान्वयन हेतु ठोस कार्ययोजना बना लें तथा उसके अनुरूप व्यापक प्रचार प्रसार, जन जागरूकता कराते हुए पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से संतृप्तिकरण की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लक्षित लाभार्थियों खास तौर पर वंचित लोगों तक समयबद्ध तरीके से प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाने, जनसामान्य को संचालित योजनाओं के विषय में जागरूक करने, स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण, एलपीजी गैस कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तिकरण है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी व समस्त अधिशासी अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।