पौराणिक स्थल सोनबरसा पोखरा की साफ-सफाई शुरू
बदलता स्वरूप धानेपुर, गोण्डा।कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर मेला स्थल सोनबरसा पोखरा की तैयारियां शुरू हो गई है। जनपद मुख्यालय से करीब 15 किमी गोण्डा उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित सोनबरसा पोखरा ज्वाला माई मंदिर पर हर बर्ष की तरह कार्तिक पूर्णिमा को भब्य मेला लग रहा है। श्रद्धालुओं के सुब्यवस्था के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जाता है मेला लगभग सैकड़ों बर्षो से इस पावन स्थल पर लग रहा है जिसमें दूर दराज से श्रद्धालुओं का आगमन होता है। सरोवर में स्नान दान कर लोग पुण्य अर्जित करते हैं। मेले को लेकर मान्यता है सैकड़ों बर्ष पूर्व पोखरा एवं शिवाला का निर्माण कराया गया तथा इस पोखरे में तमाम धार्मिक तपोस्थली नगरी के पवित्र नदियों से जल लाकर डाला था ऐसी मान्यता है इसमें स्नान करने से पुण्य अर्जित होता है। पावन स्थल पवित्र मनवर नदी के संनिट स्थिति है। ग्रंथों के अनुसार तिर्रेमनोरामा में अयोध्या नरेश राजा दशरथ द्वारा यज्ञ किया गया था। वहीं से इस पावन नदी का अवतरण हुआ। वैसे तो जनपद में इस नदी के तट पर अनेकों तिर्रेमनोरामा, राजगढ़ आदि स्थानों पर मेला लगता है। मेला सकुशल संपन्न हो किसी श्रद्धालु को परेशानी नहीं होनी चाहिए इसके लिए मेला स्थल सोनबरसा पोखरा की साफ-सफाई सहित सभी प्रकार की तैयारियां शुरू हो गई है। महथ संत छोटे बाबा के अनुसार पोखरे की सफाई तथा मेला परिसर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने भोजन आदि की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस फोर्स मौजूद रहेंगी। पोखरे में पानी अधिक है, स्नान करने वालों के लिए गहरे पानी में ना जाएं इसके लिए ब्यवस्था होगी पूरे मेला क्षेत्र में लाइट लगाई जायेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal