बदलता स्वरूप गोंडा। आज रेल टिकट के अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान के अन्तर्गत उच्चाधिकारियों के निर्देशन मे स.उ.नि. लाल साहब सिंह, का. रमेश कुमार साहनी, का. श्रवण कुमार साहनी, का. आनंद कुमार यादव व सभी रेसुब पोस्ट गोंडा एवं निरीक्षक प्रणय कुमार अ.आ.शा. गोंडा, कांस्टेबल अमित कुमार सिंह अ.आ.शा. गोंडा द्वारा मनकापुर- उतरौला रोड पर रेहरा बाजार थाना बलरामपुर स्थित वाहिदी जन सेवा केंद्र के संचालक मोहम्मद शमशाद पुत्र इस्लाम निवासी अधीनपुर थाना रेहरा बाजार जिला बलरामपुर उम्र 19 वर्ष को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर रेल आरक्षित ई टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाकर 10 ई टिकट मूल्य 28000 के साथ गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार में अनाधिकृत सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता था। उक्त व्यक्ति द्वारा पर्सनल यूजर आईडी से ई टिकट बनाकर जरूरतमंद यात्रियों से किराए के अतिरिक्त 200 से 300 रुपया प्रति टिकट अतिरिक्त लेकर बेचा जाता था। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोडा पर मुकदमा अपराध संख्या- 1569/2023 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal