बदलता स्वरूप अयोध्या। जनपद के विधानसभा गोसाईगंज अंतर्गत बीकापुर गांव में आग लग जाने पर आधा दर्जन लोगों का घर जल गया। जिसके कारण खाने पीने पहनने के वस्त्र आदि का सामान भी जल गया। इस आग में एक मवेशी भी झुलस गई। इसकी सूचना पाकर तत्काल समाज सेवी संस्थान अयोध्या धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों के आंसू पोंछे। उन्होंने पीड़ित परिवार के रोघई , गुरु चरण, शिवचरण, संभू, दीपक फुलेसरा, कमलेश आदि को वस्त्र वा साड़ी प्रदान किया और आश्वासन दिया कि शासन वा जिला प्रशासन से जो भी मदद हो सकती है। उसको मुहैया कराएंगे। इस मौके पर समाजसेवी संस्थान के जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव, समाजसेवी त्रिभुवन प्रजापति, भानु यादव, हरी नारायण चौबे, जुग्गी लाल प्रजापति, मंसा राम भारती, सुंदरलाल गुप्ता, राजेंद्र कुमार, समाजसेवी रामू यादव, राम सिंह, सोमाई निषाद, मनोज कुमार आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal