बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव आज
बदलता स्वरूप गोण्डा। श्री श्याम प्रभू की जन्म जयन्ती कार्तिक सुदी एकादशी (देवउठनी एकादशी) के दिन मनाने की परम्परा विगत 52 वर्षों से गोण्डा के श्याम प्रेमियों द्वारा चली आ रही है। आज से दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस प्रातः 9 बजे से भव्य निशान शोभा यात्रा श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला, रानी बाजार से निकाली जायेगी। उक्त यात्रा महाराजा अग्रसेन चौक, बड़गांव पुलिस चौकी होते हुये वापस श्री श्याम मन्दिर पहुंचेगी। इस शोभा यात्रा में रंग बिरंगी ध्वजा के साथ पुरुष, महिलायें एवं बच्चे शामिल होंगे। भजन की धुन एवं डीजे की थाप पर प्रेमियों का हुजूम नगर की सड़कों को श्याममय बनायेगा। रास्ते में स्वयं सेवकों द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की जायेगी। मन्दिर ट्रस्ट के मंत्री सुशील पचेरिया ने बताया कि सायंकाल की बेला में सायं 5 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष कोलकाता से भजन सम्राट जय शंकर चौधरी , नानपारा से भजन गायिका माही पोरवाल, एवं गोण्डा से बाबा श्याम की लाडली मानसी अग्रवाल बाबा को रिझाने हेतु पधार रहे हैं। कीर्तन के दौरान बाबा का जन्मोत्सव दूध से निर्मित केक काटकर मनाया जायेगा। मक्खन-मिश्री का भोग लगाकर वितरित किया जायेगा। मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका ने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन बाबा को प्रिय खीर, दाल-चूरमा का भोग बारस तिथि पर लगाकर विशाल भण्डारा किया जायेगा। भण्डारे में पुरूष-महिला एवं बच्चे सभी सादर आमंत्रित हैं। भण्डारे के प्रसाद के साथ आयोजन का समापन किया जायेगा। मन्दिर ट्रस्ट के प्रबन्धक गोविन्द जालूका ने बताया कि तीन लोक के मालिक खाटू नरेश के श्रृगांर हेतु कोलकाता से विभिन्न किस्म के फूलों के गजरे मंगाये जा रहे हैं। पूरे मन्दिर प्रांगण को फूल, गुब्बारे, एल.ई.डी. लाइट द्वारा बखूबी सजाया जा चुका है। बाबा को छप्पन भोग लगाया जायेगा। तैयारियां पूरी कर ली गई है
श्री श्याम मन्दिर में एक आहुत बैठक में अनिल मित्तल, विमलेश सिंघल, महेश सिंघल, नीरज अग्रवाल, पीयूष भावसिंहका, शिवम् अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल, पूनम मित्तल, बेनू अग्रवाल,सरोज गर्ग सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।
