बदलता स्वरूप गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नेत्रम ग्रुप गोण्डा के संयुक्त तत्वाधान में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन महाविद्यालय की उप प्राचार्या डा0 नीलम छाबड़ा द्वारा किया गया। जांच शिविर में नेत्रम ग्रुप की टीम द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ का विजन टेस्ट, विजन काउन्सिलिंग एवं चश्में के बारे में एडवाइज दी गयी। जांच शिविर में लगभग 150 छात्राओं एवं स्टाफ ने जांच करवायी एवं इससे लाभान्वित हुये। नेत्रम ग्रुप की टीम मे रविन्द्र शर्मा, विवेक कुशवाहा एवं मकबूल खान शामिल रहे। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा0 मौसमी सिंह एवं डा0 नीतू सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नेत्रम ग्रुप गोण्डा द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ के लिये चश्मा बनवाने के लिये एक विशेष छूट ऑफर की घोषणा की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal