बदलता स्वरूप अयोध्या। यूको बैंक के द्वारा परिक्रमा और अक्षय नवमी को देखते हुए राम भक्तों की सेवा करते हुए तीसरे दिन भी जारी रखा गया। सीनियर मैनेजर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या में लोगो की सेवा करने का जो अवसर मिला है वह किसी तीर्थ से कम नही है। जो भी राम भक्त रास्ते से गुजरता है उसकी सेवा करने का शुभ अवसर मिलता है। जिसमे हमारे सभी साथी पूरी तनमयता के साथ निःशुल्क मिठाई और पीने के पानी का वितरण तथा सूक्ष्म स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सभी के सहयोग से किया गया है। उक्त कैंप का आयोजन परिक्रमा मार्ग, जालपा नाला रोड, हनुमान मंदिर के सामने किया गया। जिसमें अशोक दुबे शाखा प्रमुख अयोध्या ब्रांच, अंचल कार्यालय की प्रमुख मिलन दुबे, उप अंचल प्रमुख नीरज कुमार, शाखा प्रमुख फैज़ाबाद श्रीमन नारायण, सह शाखा प्रमुख मल्लिका श्रीवास्तव, स्टाफ- शुभम गुलेरिया, आनंद शुक्ला, प्रमोद सिंह और वंदना सहित सभी बैंककर्मी मौजूद रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal