आत्महत्या का प्रयास करने वाले को जल पुलिस द्वारा बचाया गया

बदलता स्वरूप अयोध्या। जल पुलिस का कारनामा इस समय सरयू घाट पर चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि जल पुलिस द्वारा सैकड़ो लोगों की जान बचाना एवं बिछड़े हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाना व चोटिलट को अस्पताल तक पहुंचाकर उपचार करना आदि सेवा कार्य इस समय चर्चा में है। इसी क्रम में प्रभु श्री राम की धर्म नगरी बीतीरात में अवधेश कुमार शर्मा पुत्र ध्रुवचन्द्र शर्मा उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी ग्राम भरौली थाना रुधौली जनपद बस्ती, जो पारिवारिक कलह व जमीनी विवाद के होने के कारण सरयू नदी में आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसकी सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल सुधीर सिंह, कांस्टेबल मुन्ना यादव व पुलिस मित्र के विश्वनाथ शुक्ला के द्वारा उस युवक को तत्काल तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित पकड़कर लाया गया और उसके परिजनों को सूचित करके उनके सुपुर्द किया गया। वहीं सरयू नदी के किनारे बीमार अवस्था में पड़े नितिन पाल पुत्र सुन्नी लाल उम्र लगभग 24 वर्ष पोस्ट असरावे कला थाना बमरौली जनपद प्रयागराज का निवासी है जो सरयू नदी के किनारे बीमार अवस्था में पड़े हुए थे जिसको ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस की टीम ने देखा जिन्होंने बिना कुछ सोचे समझे तत्काल तत्परता दिखाते हुए बीमार युवक को केंद्रीय जल आयोग के बगल में बने हुए अस्थायी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर उसका सुचारू रूप से इलाज किया गया।