बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऐली परसौली में शुक्रवार को समय लगभग 10 बजे के आसपास उमरी बेगमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक ने लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने ग्राम सुरक्षा समिति का पुनः गठन कर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। साथ ही अन्य आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीराम यादव के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal