समाधान दिवस का जायज़ा लेने थाना कैसरगंज पहुॅचे डीएम व एसपी

बदलता स्वरूप बहराइच। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने थाना कैसरगंज का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। थाना कैसरगंज के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 09 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें 02 का निस्तारण कर दिया गया है। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर भेजी गयी है। थाना दिवस के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की तथा पूर्व में निस्तारित प्रकरणों की गुणवत्ता को भी परखा। इसके पश्चात डीएम व एसपी ने थाना परिसर में निर्माणाधीन थाना भवन व आवासीय ब्लाक का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि मानक व गुणवत्ता के साथ कार्य को समय से पूर्ण कराया जाय। इस अवसर पर अजय यादव व थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।