चयनित 10 बच्चों को अमर उजाला व कॉलेज करेगा सम्मानित
गोंडा। जनपद के 10 स्कूलों में अमर उजाला द्वारा कराए गए कला प्रतियोगिता के अंतर्गत एम्स इंटर कॉलेज में भी प्रबंधक डॉक्टर अभय श्रीवास्तव के देखरेख में कला परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जज के रूप में बुलाए गए आर्टिस्ट नफीस खान के द्वारा कक्षा 7 की छात्रा प्रज्ञा जायसवाल पुत्री पवन जायसवाल को प्रथम, कक्षा 12 के छात्र सुशांत त्रिपाठी को द्वितीय, कक्षा 9 की छात्रा सेजल को तृतीय, कक्षा 11 की छात्रा शिवानी गुप्ता को चतुर्थ, कक्षा 8 के छात्र सिद्धार्थ कुमार को पंचम, कक्षा 9 की छात्रा श्वेता श्रीवास्तव को छठा, कक्षा 10 की छात्रा पूनम कुमारी को सातवां, कक्षा 11 के छात्र मोहम्मद अरसलान को आठवां एवं छात्रा भूमि चौरसिया को नवां, आठवीं की छात्रा समिष्ठा गुप्ता को दसवां स्थान देकर चयनित किया गया।
कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर अभय श्रीवास्तव ने कहा कला आत्मा की कविता है, अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में कला का उपयोग करना समृद्ध है। क्योंकि बच्चे इसे संचार उपकरण के रूप में उपयोग कर सकते हैं। विभिन्न प्रकार की कलाएँ बच्चों के विचारों, भावनाओं और रुचियों को प्रकट कर सकती हैं। चयनित सभी 10 बच्चों को अमर उजाला एवं मेरे कॉलेज की ओर से शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा।




Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal