बदलता स्वरूप श्रावस्ती। संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान का संकल्प दिलाते हुए कहा कि ‘‘हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवम्बर, 1949 ई0 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम समुझ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, कनिष्ठ सहायक इम्तियाज ,अंकित विश्वकमार्, जाकिर सहित कलेक्ट्रेट एंव सूचना के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जनपद न्यायालय, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, विकास भवन एवं अन्य सरकारी कार्यालयों, स्वायत्तशासी, निकायों/संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी ’’संविधान दिवस’’ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान संविधान का संकल्प का पाठन, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।