बदलता स्वरूप अयोध्या। 65 बटालियन एनसीसी अयोध्या द्वारा संचालित फाइव कंपनी एनसीसी में एनसीसी दिवस को पूरे उत्साह के साथ बल्लभा भगवन्तं विद्यापीठ इण्टर कॉलेज ड्योढ़ी में एनसीसी कैडेटो के साथ मनाया गया। एनसीसी दिवस के कार्यक्रम को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जागरूकता अभियान के अंतर्गत मनाया गया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेटो द्वारा विभिन्न प्रकार के स्लोगन को बनाकर एक रैली आयोजित की गई ।तत्पश्चात एनसीसी कैडेट ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान को सभी के समक्ष प्रदर्शित किया। तत्पश्चात फाइव कंपनी एनसीसी के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट राकेश कुमार मौर्य के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के विषय में व्याख्यान दिया गया ।एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली प्रतियोगिताएं में हिस्सा लिया। 65 बटालियन एनसीसी अयोध्या के निर्देशानुसार सभी संचालित एनसीसी कंपनियों में में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ,,पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान शामिल हैं।
