कार्तिक पूर्णिमा का स्नान रात 2 बजे से ही शुरू, लाखो श्रद्धालु अब तक कर चुके स्नान

बदलता स्वरूप अयोध्या। राम नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब रविवार से ही रामनगरी पहुंचे लाखो श्रद्धालुओं ने रात 2 बजे से ही विभिन्न घाटों पर मां सरयू के पवन जल में लगा रहे आस्था की डुबकी, कार्तिक पूर्णिमा आज शाम 3 बजकर 36 मिनट तक चलेगा। कार्तिक पूर्णिमा का स्न्नान भीड़ के कारण लोगो को एक किमी से अधिक पैदल चलना पड़ रहा है। पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद है। रात से ही प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण पर है। प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 3 जोन,15 सेक्टर में बांटा है, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्नान घाटों पर तैनात किए गए जल पुलिस, एसडीआरएफ और पी ए सी के जवान सरयु नदी में लगाये गये हैं। बैरिकेट, नगर निगम की स्वच्छ व्यवस्था काफी अच्छी दिख रही है। नगर के कर्मचारी भी घाटों पर मुस्तैद है। अयोध्या में कल्पवास करने वाले लोगों के लिए आज का दिन है महत्वपूर्ण, आज कल्पवास करने वालों का पूरा होगा अनुष्ठान। लोग स्नान के बाद रामलला, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ, दशरथ महल, बड़ी छावनी, छोटी छावनी, हनुमत सदन, बड़ा स्थान, नेपाली बाबा, रंग महल सहित तमाम मठ मंदिरों में पूजा अर्चना और अपने गुरुओं का कर रहे दर्शन।