एनसीसी का मनाया गया 75 वां स्थापना दिवस

बदलता स्वरूप अयोध्या। एनसीसी की 65वीं वाहिनी के समादेषाधिकारी कर्नल एम के सिंह के निर्देशन और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संतोष कुमार के तत्वाधान में राष्ट्रीय कैडेट कोर का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया, इस दौरान विंग कमांडर धीरेंद्र सिंह जफ़ा को कैंट स्थित पार्क में श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में साकेत महाविद्यालय और आर्मी पब्लिक स्कूल के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया वक्ताओं ने बताया कि इसी दिन एनसीसी की स्थापना सन 1948 में हुई थी एनसीसी का स्थापना दिवस नवंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है कैडेटस ने दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान भी किया। वहीं 65 बटालियन एनसीसी अयोध्या द्वारा संचालित फाइव कंपनी एनसीसी में एनसीसी दिवस को पूरे उत्साह के साथ प्रधानाचार्य डॉ रामकृष्ण पाण्डेय के निर्देशानुसार बल्लभ इंटर कॉलेज ड्योढ़ी में एनसीसी कैडेटो के साथ मनाया गया, एनसीसी दिवस के कार्यक्रम को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जागरूकता अभियान के अंतर्गत मनाया गया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेटो द्वारा विभिन्न प्रकार के स्लोगन को बनाकर एक रैली आयोजित की गई।

एनसीसी कैडेट ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान को सभी के समक्ष प्रदर्शित किया, फाइव कंपनी एनसीसी के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट राकेश कुमार मौर्य के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के विषय में व्याख्यान दिया गया। एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली प्रतियोगिताएं में हिस्सा लिया 65 बटालियन एनसीसी अयोध्या के निर्देशानुसार सभी संचालित एनसीसी कंपनियों में में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान शामिल रहे।