श्रद्धा भाव से श्रद्धालुओ ने किया स्नान दान
बदलता स्वरूप गोंडा। गंगा स्नान के महा पर्व कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर जनपद मुख्यालय से लगभग 15किमी दूर गोण्डा उतरौला मार्ग पर सोनबरसा पोखरा ज्वाला माई मंदिर पर भब्य मेला लगा। श्रद्धालुओं ने पवित्र पोखरा में हर्षोल्लास के साथ स्नान कर बैतरणी हेतू गौ दान करते हुए नजर आए। महत्व है कि यह स्थल पवित्र मनवर नदी के तट पर है नदी का अवतरण उद्लक मुनि तपोस्थली तिर्रेमनोरामा के पवित्र कुण्ड पोखरे से हुआ है जहां अयोध्या नरेश राजा दशरथ ने पुत्र रत्न प्राप्ति हेतु यज्ञ किया और श्रीराम, लक्ष्मण,भरत, शत्रुघन चार पुत्रों का जन्म हुआ। जिससे इस नदी पर मनोकामना पूर्ण हेतु लोग स्नान दान करते हैं । मां ज्वाला माई तथा पौराणिक शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ति हेतु पूजा अर्चना की, मेले में बच्चों ने झूले सर्कश का आनंद लिया।
राजगढ़ में भी इसी पवित्र नदी पर मेला लगा जहां लोगों ने जम कर खरीदारी की।छोटे छोटे बच्चे तथा बुजुर्ग अक्सर भटक जाते हैं इसके लिए भूले बिसरे केंद्र बनाया गया। पूरे मेला क्षेत्र में जगह जगह लाउडस्पीकर लगे थे, बार बार चेतावनी दी जाती रही यदि कोई अपनों से छूटा भूला मिले तो शिविर तक पहुंचाने का कृपा करें या निकट भ्रमणशील पुलिस को सौप दे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह जगह भारी संख्या में पुलिस टीम रही मुस्तैद। दोपहर से देर शाम तक तीन किमी मुख्य मार्ग पर लगे जाम में फंसे रहे एम्बुलेंस वाहन।
कार्तिक पूर्णिमा मेला में उमड़ा जनसैलाब से जहां लोगों ने स्नान दान किया वहीं गोण्डा उतरौला सड़क मार्ग पर पांडेय बाजार से सोनबरसा पेट्रोल पंप तक भारी जाम लगा रहा जिसमें बाबागंज सोमरही गाव से गम्भीर बीमार महिला की 108 ऐम्बुलेस तथा जनपद बलरामपुर उतरौला के हुसैनाबाद से निजी अस्पताल की मरीज ले जा रहे वाहन लगभग दो घंटे तक फंसी रही। महिला मरीज दर्द से छटपटाती रही, वहीं बारात ले जा रहे दुल्हे की वाहन सहित सैकड़ों से अधिक वाहन फंसे रहे। जाम को हटवाने के लिए थाना धानेपुर व कोतवाली देहात पुलिस जूझती रही।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal