डा. काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती मनाई गई

बदलता स्वरूप गोंडा। जायसवाल समाज के गौरव तथा प्रख्यात इतिहासकार पुरावेत्ता डॉ काशी प्रसाद जायसवाल का अवतरण दिवस मनाने के लिए जायसवाल समाज के लोग आज स्टेशन रोड बड़गांव स्थित एम.आई. शोरूम पर एकत्र हुए तथा डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर जयसवाल समाज गोंडा के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, पवन जायसवाल कोषाध्यक्ष, महासचिव आशीष जायसवाल, देवेंद्र जायसवाल उर्फ नीतू, उपाध्यक्ष नवीन जायसवाल उर्फ नन्हे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, सचिव राम आशीष जायसवाल व बच्चा जयसवाल, नरेन्द्र जायसवाल, अनिल जायसवाल, विशाल जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे। बताते चले कि डॉ काशीप्रसाद जायसवाल का जन्म 27 नवम्बर 1881 को मिर्जापुर में हुआ था तथा उनकी मृत्यु 4 अगस्त 1937 को पटना में हुईं थी वह भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार, पुरातत्व के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के विद्वान् एवं हिन्दी साहित्यकार थे। इस अवसर पर उपस्थित जायसवाल समाज के लोगों ने डॉ काशी प्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने बताया कि श्री जायसवाल सिर्फ समाज के ही नहीं वरन पूरे भारत के प्रेरणादायक थे वह भारत के नहीं विश्व के प्रसिद्ध इतिहासकार थे। उन्होंने पूरे पूरे जयसवाल समाज को एक नई दिशा दी है तथा वे हमेशा हमारे प्रेरणा सोत्र रहेंगे।