बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र इकौना, ंएव अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कटरा का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और डॉक्टर द्वारा मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधा की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधीक्षक को अस्पताल में हमेशा साफ-सफाई दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पंजीकरण काउंटर, दवा वितरण काउंटर, प्रसव कक्ष, एक्स-रे वार्ड, जनरल वार्ड, जननी सुरक्षा वार्ड, मुख्य औषधि भंडार, पी0आई0सी0यू0 वार्ड, बी0पी0एम0यू0 कक्ष, यू0आई0पी0 स्टोर, इमरजेंसी वार्ड, ओ0पी0डी0 मरीज पंजिका आदि का बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी ली और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार कर उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं अनिवार्य रूप मुहैया कराई जाय। प्रसव के लिए आई महिलाओं की डिलवरी के बाद उनकी और उनके नवजात शिशुओं की बेहतर ढंग से देखभाल की जानी चाहिए, अगर लापरवाही की शिकायत मिली तो निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि प्रसव कक्ष एवं जच्चा-बच्चा वार्ड में मरीजों को कोई दिक्कत न होने पावे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, क्योंकि स्वास्थ्य सेवा में हीला-हवाली अब बर्दाश्त नही की जाएगी और लापरवाही बरतने पर चिकित्सक व पैरामेडिकल कर्मियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य कटरा का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र पर आये मरीजो से भी मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं मुहैया कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सम्बन्धित चिकित्सक को निर्देश दिया कि आने वाले मरीजों को उनके बीमारी के निवारण से सम्बन्धित विशेषज्ञों से राय लेकर सरकार द्वारा निर्धारित उचित इलाज मुहैया कराया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अंकित अग्रवाल, स्वास्थ पर्यवेक्षक जे0 पी0 गौतम एवं अन्य चिकित्सालयों में निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल कर्मीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal