बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड सिरसिया के अर्न्तगत मोतीपुर कला पहँुचकर उत्तरकाशी मे स्थित सिलक्यारा टनल हादसे मे फसे श्रमिको के परिजनो से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना और श्रमिको के परिजनो का ढाढ़स भी बढाया और कहा कि टनल मे सभी लोग सुरक्षित है घबराये नही पल-पल सरकार और जिला प्रशासन द्वारा निगरानी की जा रही है और उन्हेे निकालने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य तेजी से चल रहा है, वहाँ से निकालने के बाद सरकार /जिला प्रशासन के द्वारा उन्हे आपके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गयी है। ज्ञातव्य हो कि उत्तराखण्ड के उत्तराकाशी स्थित सिलक्यारा टनल हादसे मे फंसे मोतीपुर कला निवासी श्रमिक क्रमशः अंकित कुमार, सन्तोष कुमार ,राम सुन्दर, जय प्रकाश एंव इसी ग्राम पंचायत के मजरा रानियापुर के निवासी सत्यदेव, राम मिलन के सभी घर पर जाकर परिजन से मिली और उनके स्वास्थ भोजन पानी आदि सभी व्यवस्थाओ को भी देखा ,और वही पर उपस्थित उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जब तक इनके घर के फंसे श्रमिक वापस नही आ जाते है तब तक उनके परिजनो को कोई दिक्कत न होने पावे इसका विशेष ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, ग्राम प्रधान राधेश्याम चौधरी एंव परिजन तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal