प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हेतु गोंडा के 14 बालक व 11 बालिका ताइक्वांडो खिलाड़ी चयनित
बदलता स्वरूप गोंडा। मंडलीय विद्यालय खेलकूद ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित किया गया जिसमें गोंडा, बलरामपुर बहराइच, श्रावस्ती के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में प्रतिभाग किया जनपद गोंडा के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत, कास्य पदक पर कब्जा कर पूरे मंडल में गोंडा का परचम लहराया कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने सभी का स्वागत करते हुए बैज लगाया व समस्त खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शुभकामनाएं दिए। उन्होंने बताया कि उक्त मंडलीय प्रतियोगिता में गोंडा से बालक वर्ग में नवनीत कुमार, इमानुएल विल्यम, आयुष्मान चतुर्वेदी, मो खालिद, हर्षित चौधरी, उमंग राजभर, कार्तिक कौशल, विशाल सिंह, सार्थक सिंह, आयुष राजभर, अभिनव सिंह, संजय कुमार, अंश सिंह, अविरल का चयनित हुए। बलरामपुर से श्रेयांश पांडेय, अरहम, आयुष पटेल चयनित हुए बहराइच से ईशान, हर्ष का चयन हुआ श्रावस्ती से उत्तम अरूण शर्मा चयनित हुए।
बालिका वर्ग में गोंडा से अक्षिता, जया वर्मा, निष्ठा द्विवेदी, अर्पिता शुक्ला, पलक तिवारी, जिया, वैष्णवी, श्रेया सिंह, मेहेक मौर्या, प्रेरणा, बबिता, चयनित हुई, बलरामपुर से चांदनी वर्मा, पलक शुक्ला, प्राची शुक्ला, सदफ का चयन हुआ।खिलाड़ी आगामी 5 से 8 दिसंबर विंध्याचल मंडल में राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे चयनित खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए बताया कि उक्त टीम में चयन किया गया निर्णायक की भूमिका में अरुंचंद नगर, संदीप चौहान, मनीष बघेल, सागर आर्या, शिवम रहे। उक्त अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव राजेश चंद्र पांडे, व्यायाम शिक्षक रंजीत राम, बंशीधर, राम नारायण उपाध्याय, रामचंद्र पांडे, रोशन लाल अखिलेश श्रीवास्तव, विवेक रावत, पंकज पांडेय समेत शिक्षा विभाग के पदाधिकारी उपास्थि रहे। कार्यक्रम के समापन पर सचिव प्रत्यूष राज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal