अंबेडकर नगर विदुषी कॉलेज ऑफ फॉरमेंसी कटेहरी, अम्बेडकर नगर के प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं को मनमुग्ध किया ।कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती अर्चना द्विवेदी ने मां सरस्वती की वंदना से की ।
प्रसिद्ध हास्य कवि डॉ. विकास बौखल और टी वी फेम संदीप शरारती ने श्रोताओं को गुदगुदाया । गीतकार पवन तिवारी (मुम्बई )ने अपने मधुर कविता ‘इस तरह जो रहोगे कदाचार में, तो कहानी बनोगे समाचार में ‘ से श्रोताओं को। भाव – विभोर कर दिया। अयोध्या की कवयित्री श्रीमती अर्चना द्विवेदी ने अपनी गीत ‘ नफरतों का शहर छोड़ कर देखिए, दर्प का आईना तोड़ कर देखिए ‘ से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । सिध्दार्थ नगर के कवि पवन प्रज्ञान ने अपनी रचना ‘हम उम्र भर तुम्हारा इंतजार करेगें, तुम्हे प्यार किया है प्रिये तुम्हे प्यार करेगें ‘ के माध्यम से आनंदित किया। ओज के जबरदस्त स्वर वेद प्रकाश प्रचण्ड ने आतंकवाद पर प्रहार किया , वीर रस के कवि दुर्गेश पाण्डेय दुर्लभ ने ‘ अवध की माटी’ कविता से हुंकार भरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ गीतकार शैलेन्द्र पाण्डेय ‘ मासूम’ ने 26/11 के शहीदों को नमन करते हुए अपनी अद्भुत रचना ‘ महमहाता हुआ ये चमन है मेरा, एकता में पिरोया वतन है मेरा।
देशहित प्राण अपने निछावर किये , उन शहीदों को शत शत नमन है मेरा।’ प्रस्तुत किये कार्यक्रम के सूत्रधार विदुषी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन डॉ विजयकांत दूबे और उप चेयरपर्सन डॉ अनुपम दूबे ने कवियों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के संयोजक गीतकार अजय उपाध्याय ‘विभोर ‘ ने और संचालन कवि सौरभ त्रिपाठी ने किया। इस शानदार साहित्यिक कार्यक्रम में कवि कृष्ण कुमार सरल, कवयित्री सलोनी उपाध्याय, अपर्णा जायसवाल (सिद्धार्थ नगर ) शिवांकी मिश्रा व स्वाति बिलग्रामी सहित क्षेत्रीय जनता और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
