बदलता स्वरूप बहराइच। विद्युत वितरण मण्डल के अधीक्षण अभियन्ता सुरेश कुमार ने बताया कि समस्त विद्युत भार के एल.एम.वी.-1 (घरेलू), एल.एम.वी.-2 (वाणिज्यिक), एल.एम.वी.-4बी (निजी संस्थान), एल.एम.वी.-5 (निजी नलकूप) एवं एल.एम.वी.-6 (औद्योगिक) श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट एवं चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में छूट हेतु 08 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक ‘‘जल्दी आये ज्यादा लाभ पाये‘‘ के आधार पर तीन खण्डों में संचालित एकमुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस.) की समीक्षा हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि विद्युत के बड़े बकायेदारो के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाय।
डीएम ने विद्युत सब स्टेशनवार वसूली प्रगति की समीक्षा करते हुए पाया कि खण्डवार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक नहीं है इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधी.अभि. को निर्देश दिये गये कि स्थिति में सुधार न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवायी की जाय।
उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दृष्टिगत जनपद में आयोजित होने वाले शिविरों में विद्युत विभाग भी कैम्प लगाकर (ओ.टी.एस.) योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराते हुए वसूली की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाया जाय।जिलाधिकारी ने अधी. अभि. को निर्देश दिया कि अपने स्तर से (ओ.टी.एस.) योजना की गहन समीक्षा करें तथा समीक्षा में संतोषजनक प्रगति न पाये जाने वाले उपखण्डों से सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. अधी.अभि. विद्युत सुरेश कुमार, अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड बहराइच शैलेन्द्र कुमार, नानपारा कृष्ण कुमार, कैसरगंज सौरभ निगम सहित उप खण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal