सूचना विभाग में वरिष्ठ लिपिक रहे शिव शंकर बाबू नहीं रहे

बदलता स्वरूप गोण्डा। सूचना विभाग में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत रहे शिव शंकर का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से जिले के सरकारी दफ्तरों, मीडिया जगत सहित पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के मुताबिक शिव शंकर का काफी समय से इलाज चल रहा था लेकिन बीमारी के दिनों में भी वह लगातार कार्यालय में उपस्थित रहकर पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते थे। आज कल स्वस्थ थे लेकिन बुधवार सुबह अचानक हार्ट अटैक पड़ने से उनका आकस्मिक निधन हो गया। ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा की प्रतिमूर्ति माने जाने वाले शिवशंकर बाबू के अचानक निधन से उनसे जुड़ा हरदिल दुखी और आहत है। सबके लिए सदैव सरल, सहज और सुलभ रहने वाले शिव शंकर के मृदुल व्यवहार के चलते कोई उनसे कभी नाराज नहीं हुआ हर व्यक्ति की मदद के लिए वह सदैव तत्पर रहते थे। उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है और उनका अंतिम संस्कार कार्यक्रम कर्नलगंज में सरयू नदी के मलौना घाट पर सायं 5 बजे किया गया।