बदलता स्वरूप गोंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के साखीपुर गांव में एक विवाहिता ने विवाह के महज ढाई साल बाद ही फांसी के फंदे लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं मृतका के भाई ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। साखीपुर गांव के मजरे पुद्दन पुरवा में बुधवार की शाम करीब 5 बजे रीता यादव (24) पत्नी राहुल यादव ने संदिग्ध परिस्तिथियों में साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर फंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को उसके छोटे देवर रोहित ने फोन पर दी। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने इसकी सूचना देर रात करीब 10:30 बजे पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर जब पुलिस पंहुची तो दरवाजा खुला था और विवाहिता की लाश पंखे से बंधे फांसी के फंदे पर झूल रही थी। पुलिस ने शव को उतारकर अपने कब्जे में लिया। गुरूवार की सुबह नायब तहसीलदार रंजन वर्मा और लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। मृतका के छोटे भाई संजय ने आरोप लगाया है कि उसका बहनोई दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। बहन के ससुराल में मोटरसाइकिल और भैंस दहेज में लेने के लिए सास-ससुर, ननद व देवर आये दिन प्रताड़ित करते रहते थे। भाई का आरोप है कि मेरी बहन ने आत्महत्या नहीं की है उसकी हत्या की गयी है। मृतका के सवा वर्ष का एक दुधमुहा बच्चा भी है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal