वनवासियों के साथ मोहम्मदी चैरिटेबल ट्रष्ट व लायंस क्लब द्वारा देव दीपावली मनाया गया

शिवकुमार शुक्ल
बदलता स्वरूप वसई, मुम्बई। राष्ट्रीय एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब के लायंस क्लब आफ वसई रोड माणिकपुर व मोहम्मदी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ समाजसेवी हबीबभाई पटेल द्वारा वनवासी-आदिवासी परिवार संग देव दीपावली धूम धाम से मनाया गया। ज्ञात हो कि वरिष्ठ समाजसेवी ट्रष्ट अध्यक्ष हबीब पटेल द्वारा पिछले 25 वर्षो से जरूरतमंद आदिवासी लोगो में देव दीपावली के अवसर पर अनाज, कपड़ा, मिठाई सहित खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार 29 नवंबर 2023 को मिठाई, अनाज, कपड़े, रसोई में लगने वाली सभी खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। जिससे स्थानीय संस्थाओं सहित ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए समाज सेवी हबीब मोहम्मद पटेल को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम के दौरान पालघर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद बलिराम जाधव ने उक्त संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह का जो धर्मकार्य समाजसेवी हबीब पटेल द्वारा चलाई गई है यह काफी सराहनीय है। आगे यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में मैं पिछले कई वर्षों से उपस्थित रहते आ रहा हूं और भी कई कार्यक्रम में गया हूं लेकिन पटेल द्वारा हमारे आदिवासी बंधुओ के साथ आयोजित इस कर्यक्रम में बेहद आनंद की अनुभूति होती है। जो कि वे अपने कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों के लिए देते आ रहे है। बता दें कि लगभग 300 आदिवासी परिवार को दाल, चावल, बेसन, मीठा तेल, पापड़, शक्कर, मशाला, साड़ी आदि का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पी डी जी लॉयन चंद्रशेखर घाग, ठाणे जिलापरिषद के पुर्व अध्यक्ष तथा बहुजन विकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेता काशिनाथ पाटील, सरस्वती विद्यालय के संस्थापक डी के पाटील, पुर्व नगरसेविका एडवोकेट अंजली पाटील, मोहम्मदी चेरिटेबल ट्रष्ट के इमरान हबीब पटेल, लायंस क्लब वसई रोड माणिकपुर के अध्यक्ष राजेश पाटील, सचिव धर्मेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष आरती ठाकुर, शेरबानो हबीब पटेल, हमजा पटेल सहित काफी संख्या में आदिवासी परिवार उपस्थित थे।