बदलता स्वरूप नवाबगंज-गोण्डा। मनकापुर थाना क्षेत्र के रेहरा-टिकरी सड़क मार्ग पर स्थित रुद्वापुर सम्मय माता स्थान के आगे शुक्रवार की भोर में लगभग चार बजे बलरामपुर क्षेत्र के थाना सादुल्ला नगर के रहने वाले रमेश पान्डेय का ट्रक जो बजाज चीनी मिल से वाया मनकापुर होते हुए शिवदयालगंज कटरा से कोयला लाने के लिए जा रहा था। रास्ते में नवाबगंज-मनकापुर मार्ग पर रुद्वापुर सम्मय मंदिर के पास सामने से आ रही ट्रक को साइड देते समय ट्रक सड़क के पास बने गढ्रढे में पलट गई। चालक व खलासी ने कूद कर किसी तरह अपनी-अपनी जान बचायी। दोपहर बाद क्रेन की मदद से ट्रक को गढ्ढे से निकाला गया। ट्रक निकालते समय लम्बा जाम घंटो तक लगा रहा। थानाध्यक्ष राज कुमार सरोज ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी है दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal