बदलता स्वरूप गोंडा। ई-आफिस के सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक टेक्निकल ने समीक्षा बैठक कर ई-आफिस की तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद गोण्डा में ई-आफिस प्रणाली लागू करने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। एक सप्ताह के अन्दर जनपद गोण्डा में ई-आफिस प्रणाली लागू कर दी जायेगी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया की सभी कार्य ऑनलाइन कंप्यूटर पर किए जाएंगे। पेपर-लेश ढंग से प्रार्थना पत्र, पासपोर्ट, अपराधिक फाइल, त्यौहार फाइल रिकॉर्ड से लेकर सभी प्रकरणों में ऑनलाइन रिपोर्ट व निस्तारण किया जाएगा। जल्द ही जिले के सभी थाने को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। इस सुविधा से ऑनलाइन काम करने में समय की बचत होगी। वहीं इसमें पारदर्शी आएगी अगर कोई भी फाइल पेंडिंग होगी तो उसकी जानकारी ऑनलाइन वरिष्ठ अधिकारीयों को रहेगी। डिजिटल सिग्नेचर से फाइल करके आगे भेज दी जाएगी। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सारा डाटा पूरी तरह से सुरक्षित होगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal