बदलता स्वरूप गोंडा। असग़र गोंडवी के नाम असगर गोंडवी फाउंडेशन की ओर से एक आपसी मुशायरा का कार्यक्रम सर सैयद इंटर कॉलेज में रखा गया। जिसमें अतिथि के रूप में नपाप अध्यक्ष गोंडा प्रतिनिधि डा. सैयद राशिद इकबाल,
सूर्यपाल सिंह, जमील आदमी, मुजीब सिद्दीकी, और नजमी कमाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं आमील अंसारी ने नात सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। मुशायरा में आए सभी का डॉ. सैयद राशिद इकबाल द्वारा स्वागत कर उनका हौसला अफजाई किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal