बदलता स्वरूप गोंडा। सम्पूर्ण समाधान दिवस मनकापुर के उपरांत जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने संयुक्त रूप से विधानसभा क्षेत्र के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष अभियान का निरीक्षण कर बीएलओ के द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ए.पी. इंटर कॉलेज मनकापुर तथा कम्पोजिट विद्यालय मनकापुर में पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष अभियान के अंतर्गत बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देश दिये हैं कि बूथ पर आने वाले लोगों का अधिक से अधिक फॉर्म भरवाने के साथ ही घर- घर जाकर भी लोगों को मतदान के संबंध में जानकारी दी जाय, तथा 18 साल आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का अधिक से अधिक फार्म भरवाना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित तहसीलदार मनकापुर अखिलेश कुमार को तथा संबंधित सुपरवाइजर को कड़े निर्देश दिये हैं कि बीएलओ के द्वारा किये जा रहे कार्यों का बराबर निरीक्षण करते रहें, ताकि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों का अधिक से अधिक फॉर्म भरा जा सके। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में किये जा रहे कार्यों में किसी तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति मतदाता फॉर्म भरने से छूट न जाये। इस कार्य पर विशेष ध्यान देकर समय से कार्य करवाया जाय।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal