बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम की धर्म नगरी में कर्ज से आहत एक युवक ने पुराने सरयू पुल से कूदने का किया प्रयास। समय रहते यलो जोन कंट्रोल रूम के द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल मनोज पाल और कुलदीप माझी द्वारा तत्काल पुल पर पहुंचकर युवक को कूदने से रोका। पूछताछ में युवक ने बताया कि मैंने जरूरत से ज्यादा कर्ज लिया हुआ है जिससे आए दिन हमारे पास कर्ज मांगने वालों का फोन आया करता है आज थोड़ी देर पहले फिर मेरे पास फोन आया इससे आहत होकर मैं सरयू पुल पर अपने कपड़े उतार कर और गाड़ी खड़ी कर आत्महत्या करने के उद्देश्य से सरयू पुल से कूदने जा रहा था। समय से जल पुलिस न पहुंची होती तो अनहोनी होना स्वाभाविक था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम ऋषभ कसौधन पुत्र कन्नू लाल कसौधन ग्राम, पोस्ट व थाना तरबगंज जिला गोंडा बताया। जल पुलिस की तत्परता से आए दिन सरयू पुल से कूदने वालों को बचाने में सफल रहते हैं जल पुलिस के जवान एवं उनकी प्रशंसा समस्त प्रदेशों में होती रहती है।
