युद्धस्तर पर कार्य कराकर अधूरे कार्याे को जल्द से जल्द किया जाए पूर्ण-पुलिस महानिदेशक कारागार
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एंव सुधार सेवाये, एस0 एन0 साबत ए ने शनिवार को एकदिवसीय भ्रमण पर जनपद मे निर्माणाधीन जिला कारागार पहुचने पर जिलाधिकारी कृतिका शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने उनकी अगुवानी की, इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने गार्ड की सलामी भी ली एवं निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन जेल का प्रशासनिक भवन, टाइप-4 आवास, मल्टी परपज हाल, मुुलाकाती, विजिटर शेट, आईडेंटीफिकेशन शेड, पुलिस चौकी, वाच टावर, सब स्टेशन, गैरेज, पार्किंग, पुरूष, बैरक, महिला बैरक, किचन शेड, आइसोलेशन कक्ष, मेन वाल, पार्टीशन वाल, सर्किल वाल, कैम्पस वाल, गोदाम एवं समस्त गेट लगने का कार्य पूर्ण पाया गया। महानिदेशक कारागार ने जेल कैम्पस एंव बाहर की साफ-सफाई एंव अवशेष कार्यो को पूरा कराने हेतु कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक को निर्देश दिया है ताकि इस जनपद मे जेल का सचांलन प्रारम्भ कराकर इस जनपद के कैदियो को यहा रखा जा सके जिससे उनके परिवारजनो को मुलाकात करने मे भी सहुलियत मिल सके।
इस दौरान जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार को अवगत कराया कि जेल का निर्माणाधीन का पूर्व मे भी उनके द्धारा निरीक्षण किया जा चुका है जिससे अधूरे कार्यो मे तेजी आयी है अब जो अवशेष कार्य है उसे युद्धस्तर पर कार्य कराकर इसी माह तक सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्धारा करा दिया जायेगा ताकि लाकार्पण की कार्यवाही करायी जा सके। इस अवसर पर प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार अयोध्या रेन्ज हेमन्त कुटियाल, उप जिलाधिकारी पीयूष जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार चौबे, अधीक्षक जिला कारागार बहराइच राजेश यादव, राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक राजमणि, सहायक अभियंता आर0 के0 तिवारी, अवर अभियंता क्रमशः रजनीश कुमार,राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।