यूपी के लाल ने किया कमाल, सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय में चुने गए र्निविरोध महामंत्री

बदलता स्वरूप अयोध्या। जनपद के अवनीश द्विवेदी पुत्र श्रीमती पुष्पा द्विवेदी एवं अनिल कुमार ‌द्विवेदी, सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के विधि विभाग में शोध कार्य कर रहे है। गत वर्ष इन्होंने ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद की दावेदारी की और उस चुनाव में 2 वोट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अवनीश छात्र हितों के लिए संघर्ष करते रहे। इनके परामर्श मंडल के प्रमुख सदस्य अभिषेक नियोग जी ने इनसे कहा था कि चाय थोड़ी ठंडी करके पीनी चाहिए जिसका तात्पर्य था कि निरंतर संघर्ष में लगे रह कर अपनी बारी का इंतजार करना चाहिए। जिसको इन्होंने अपना मूल मंत्र मानकर काम किया और धैर्यपूर्वक जीत की सीढ़ी को चढ़ा। सिक्किम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट एसोसिएशन 2023-24 में पुनः महामंत्री पद के लिए नामांकन किया और निविरोध महामंत्री चुने गए। जिसके कारण वहां अध्ययनरत छात्रों और इनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इनका विश्वास सामाजिक समानता, समावेशी विकास व राष्ट्रीय एकता जैसे राजनैतिक मूल्यों में है और इन्हीं मूल्यों को आगे रखकर यह छात्र हित में कार्य करते रहे हैं। अवनीश अपने पूर्व महामंत्री देवराज छेत्री के कार्यशैली से विशेष रूप से प्रभावित रहे हैं और उनकी ईमानदारी, साहस और निष्पक्षता को अपने अंदर समाहित किया है। अवनीश उ.प्र. के पहले छात्र हैं जिन्हें सिक्किम विश्वविद्यालय में महामंत्री चुना गया है, जिसके लिए इन्होंने अपने सहयोगियों और विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इनके सहयोगी और मित्रों जिसमें क्रिस्टोफर, बिक्रम, प्रीतम, शुभम, स्तुति, अभिषेक, अखण्ड, भास्कर, आमेय,ज्योति, दीपक, प्रणव, आदित्य आदि छात्रों ने मिलकर अवनीश को महामंत्री के कुर्सी पर विराजमान किया।