बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम विकास, पंचायती राज, मनरेगा आदि विभागो द्वारा संचालित योजनाओ के प्रगति की समीक्षा कलेक्टेट सभागार मे सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव के विकास मे पंचायत राज, ग्राम विकास एंव मनरेगा की अहम भूमिका है, इसलिए ये सभी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर गांव मे विकास कार्य करवाकर गांव का चहुमुखी विकास करना सुनिश्चित करे, ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास गरीब असहाय व्यक्तियों के वरदान है ,इसलिए पात्र व्यक्तियो का चयन कर उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाय ,और यह भी ध्यान रखा जाय कि कोई भी पात्र गरीब असहाय बेसहारा व्यक्ति छूटने न पाए।जिलाधिकारी ने ब्लॉक वार अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा की और अपूर्ण आवासों को पूरा करने हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के समीक्षा के दौरान मानव दिवस का सृजन लक्ष्य के अनुरूप न पाए जाने पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गांव में ग्राम वासियों के आवागमन हेतु चकमार्गाे, सम्पर्क मार्गाे जंहा पर मिट्टी पटाई का कार्य होना है तत्काल चयन कर कराया जाय ताकि गाँव के श्रमिको को रोजगार भी मिल सके और मानव दिवस का लक्ष्य भी पूरा हो सके। पंचायत राज विभाग की समीक्षा के दौरान यह ज्ञात हुआ कि गांवों में जो कूड़े के निस्तारण हेतु कूड़ा पृथक करण केन्द्र बनाया गया है लेकिन उनमें से अधिकतर केंद्रो का अभी तक संचालन नही हो पाया है, जिसे इस माह के अंत दिसम्बर तक संचालन करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया गया है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, राम समुझ, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्द लाल, उपायुक्त मनरेगा के प्रतिनिधि ए0 पी0 आ0े मनरेगा, एन0आर0एल0एम0 के अखिलेश, एवं इकौना को छोड़कर सभी खण्ड विकास अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal