बदलता स्वरूप अयोध्या। जनपद के सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस सभागार में इंडियन काउंसिल ऑफ प्रेस के प्रदेश सचिव सुबोध श्रीवास्तव के निर्देशन में जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन की हुई बैठक, बैठक मे पत्रकारों से संबंधित व उनकी समस्याओं पर हुई चर्चा। चर्चा में सभी सदस्यों की राय ली गई। इस बैठक में पत्रकारों के हित की बात की गई, सदस्यों की राय पर विचार करते हुए सभी पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही माह में दो बैठक कराने के लिए सभी पत्रकार साथियों ने आवाज लगाई। प्रदेश सचिव सुबोध श्रीवास्तव ने सभी को आश्वासन दिया व ज़िलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने महानगर सचिव राहुल श्रीवास्तव के लिए प्रस्ताव रखा। जिस पर प्रदेश सचिव ने प्रस्ताव स्वीकार करते हुए राहुल श्रीवास्तव को महानगर सचिव व रविकांत आर्य को उपमंत्री की घोषण करते हुए सभी सदस्यों ने स्वागत किया। इस अवसर पर रवि मौर्य ज़िला उपाध्यक्ष, जिला संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार दूबे, कोषाध्यक्ष अनिल निषाद, महानगर अध्यक्ष नवनीत कौशल, डब्बू , नरेंद्र मिश्रा, महेंद्र, गुलजार अहमद, रविकांत आर्य, अमित कुमार, राकेश सिंह, सुदीप्त भौमिक, करण प्रजापति, आशुतोष श्रीवास्तव, सुमित यादव के साथ काफी संख्या में इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के पदाधिकारी के साथ सदस्य गण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal