बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश पर बैंक, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्र, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, सर्राफा बाजार में पुलिस बल द्वारा अनावश्यक रूप से खड़े व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। जिस क्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ शहर,कस्बा,भीड़भाड़ वाले स्थानों में पैदल गश्त किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया और स्वयं व्यापारियों एवं आम जनमानस से सीधा संवाद करते हुए उनसे कानून व्यवस्था के मामले पर बातचीत कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। दुकानदारों/व्यापारियों से वार्ता कर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा जा रहा है।
मुख्य बाजारों, बैंक, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्र, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, सर्राफा बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षार्थ सीसीटीवी कैमरों की दिशा एवं दशा चेक करते हुए उनको सुदृढ़ करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा अनावश्यक रूप से खड़े लोगों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद बनाने के लिए प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर अन्य जगहों पर कैमरे लगाए जाने हेतु अपील की गयी, जिससे अपराध होने पर जरूरी मदद मिल सके।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal